बच्चों से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली महिला लापता


पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देकर पति ने उचित कार्यवाही करने की लगाई गुहार

गोण्डा। जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम मलौली निवासी गोली पुत्र नान्हू ने पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसकी पत्नी कुसुमा उम्र 35 वर्ष जो कि चार बच्चों की माँ है बीते चौदह जून को सुबह बच्चों से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसने काफी खोजबीन की। परंतु आज तक कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी का कहना है कि वह अत्यंत गरीब है और उस पर चार बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी है जिससे वह देश प्रदेश में खोज नहीं कर सकता है। उसने प्रकरण में उचित कार्यवाही करने  की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.