अनियंत्रित डम्फर ट्रक मकान में घुसा, बड़ा हादसा टला


गोण्डा। जनपद के तहसील क्षेत्र कर्नलगंज अंतर्गत गोंडा- लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम गुरूपुरवा के पास सोमवार की दोपहर बाद एक डम्फर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने एक मकान से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल है। वहीं बड़ा हादसा होने से टल गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के गोंडा लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम गुरूपुरवा से संबंधित है। जहाँ सोमवार को दोपहर बाद गोंडा से कर्नलगंज की तरफ आ रहा एक डम्फर ट्रक गुरुपुरवा गांव के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर एक मकान में घुसकर टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक व खलासी भी घायल हो गये। जिन्हें जिला  चिकित्सालय पहुंचाया गया है। गनीमत थी कि मौके पर कोई नही था नही तो बड़ी अप्रिय घटना घटित हो जाती। उक्त सम्बन्ध में बालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि डम्फर ट्रक एक मकान में घुसकर टकरा गया। जिसमें चालक घायल है। उसे जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.