उन्नाव। हसनगंज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह एक कंटेनर और कार में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार जयपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह 5 बजे शाहपुर तोदा गांव के पास लखनऊ से आगरा जा रहे कंटेनर ड्राइवर को नींद आ गई। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक जाली तोड़ते हुए दूसरी तरफ चला गया। जिससे सामने से आ रही कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों में 4 की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस ने सभी को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचाया। जहां पर चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार चालक अखिलेश मिश्रा (40 वर्ष), पत्नी बबीता मिश्रा (36 वर्ष), बेटी प्रियांशु मिश्रा (12 वर्ष) और भतीजी ज्योति मिश्रा (10 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि भाई संतोष मिश्रा और दोस्त रूपम गुप्ता का इलाज चल रहा है।
यह सभी बिहार प्रदेश के थाना सिवान के रहने वाले हैं। घायल साथी रूपम गुप्ता ने बताया कि गाड़ी अखिलेश मिश्रा चला रहे थे। पत्नी उन्हीं के साथ आगे की सीट पर बैठी सो रही थी। पीछे बैठी दोनों बच्चियां भी गहरी नींद में सो रही थीं। हम और संतोष मिश्रा भी झपकी ले रहे थे। गाड़ी अधिक स्पीड में थी। तभी अचानक दूसरी तरफ से कंटेनर सामने आ गया। जब तक कुछ समझ में आता। तब तक टक्कर हो गई थी। कंटेनर में स्कूटी लदी थी और आगरा जा रही थी।