योग दिवस पर उत्साहित दिखे लोग, योग का जगह-जगह पर हुआ आयोजन


उन्नाव। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के 75 जिलों में योग कार्यक्रम आयोजन हो रहा। उन्नाव में हजारों लोगों ने योग किया। इस मौके पर योग महत्व को समझा गया। साथ ही योग से शरीर को निरोग करने का वादा हुआ। अधिकारी से लेकर आम जन ने योग कर बीमारियों को दूर भगाने का भी संकल्प लिया। योग गुरुओं ने विश्व की सबसे प्राचीन स्वास्थ्य रक्षा विद्या के बारे में बताया। कुछ समय हर दिन योग के लिए निकालने को कहा गया। बच्चों में भी योग को लेकर खासा उत्साह दिखा। जिले के अफसरों ने बाईपास के एक ग्राउंड में तो आमजन लोगों ने घरों में एक साथ योग किया। उन्नाव रेलवे स्टेशन और जिला जेल में भी योग कराया गया। 

जिले के प्रशासनिक अफसरों ने इस बार लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के बाईपास स्तिथ पंडित दीनदयाल स्टेडियम में योग किया। सुबह 6 बजे ही जिले के डीएम रविन्द्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, सीडीओ दिव्यांशु पटेल, एडीएम नरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, सीओ सिटी आशुतोष कुमार, नायाब तहसीलदार मंजुला मिश्रा समेत जिले के अन्य आला अफसर पहुँचे। जंहा पहले से ही तैयार स्थल पर योगाचार्य ने योग शुरू कराया।

ग्राउंड में अफसरों के अलावा राजस्व ओर पुलिसकर्मी भी भारी संख्या में जुटे। ग्राउंड में आमजन लोग भी पहुंचे ओर योग किया। योग कर बीमारियों को भगाने का संकल्प भी लिया। इसके अलावा पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों, ब्लाक परिसर और ग्राम पंचायतों में भी योग हुआ। थाना प्रभारी औरास संजीव कुमार शाक्य की अध्यक्षता में थाने के सभी आरक्षियों व सभी स्टाफ को योग के गुण सिखाए गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.