सफीपुर के नगर स्थित मोहल्ला पीरजादगान में पुराना महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध निर्माण कराने के संबंध में कुछ दिन पूर्व
जनपद के आला अधिकारी पहुंचे थे सफीपुर निष्पक्ष जांच करने और हो रहा था महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पीरजादगान की भूमि पर अवैध निर्माण को रोका गया था हसनैन बकाई से मांगे अभिलेख पर हसनैन बकाई अभिलेख दिखाने में रहे असफल
वहीं दूसरी ओर हसनैन बकाई जो अपने आपको बताता है धर्मगुरु और सांसद साक्षी महाराज का प्रतिनिधि आज उसकी एक सोशल मीडिया पर फोटो हो रही है वायरल जिसमें हाथ में लिए है पिस्टल और दिखा रहा है अपनी दबंगई सबको यही लगता है कि इसी दबंगई के बल पर यह करा रहा है पुराना महात्मा गांधी इंटर कॉलेज महात्मा गांधी स्थित किला बाजार सफीपुर की जमीन पर अवैध निर्माण प्रशासन को जिसके अभिलेख अभी तक नहीं दिखा पाया है हसनैन बकाई
अगर हुई निष्पक्ष जांच तो चलेगा सफीपुर में अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर
सफीपुर में पनप रहा है एक बड़ा भू माफिया सक्रिय जिसका होने वाला है जल्द ही खुलासा
सफीपुर तहसील का बेशकीमती नक्शा जोकि चुरा लिया गया है घुसपैठ करके राजस्व के बहुत सारे अभिलेख गायब कर दिए गए हैं अगर यह गिरोह किसी तरह पकड़ लिया गया तो काफी अभिलेख नक्शा मिल सकता है प्रशासन को चाहिए ऐसे दबंग गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें ।