जिलाधिकारी के आदेश पर सात माह बाद भी जांच तो दूर गाँव में झाँकने तक नहीं पहुंची टीम



कर्नलगंज, गोण्डा । तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में अनियमितता की जांच के लिये डीएम द्वारा सात माह पूर्व टीम का गठन किया गया था। लेकिन जांच तो दूर अभी तक टीम का कोई भी सदस्य गांव तक नही पहुंचा है। प्रकरण में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।         

मामला तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के ब्लाक हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पंचायत छतौरा से संबंधित है। यहां के निवासी अंकुर मौर्य ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि पूर्व प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्य मे बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई थी। जिसकी शिकायत सितंबर 2021 में उन्होंने किया था। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक व अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खंड-1 को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। मगर सात माह बीत चुके हैं अभी तक गांव में कोई देखने तक नही गया है। 

उन्होंने जांच करके अनियमितता में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण में मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.