दबंग लोगों के लाठी डंडे से किये गए हमले में दलित महिला घायल


चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, सीओ कर्नलगंज को सौंपी गई विवेचना

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना कोतवाली के अन्तर्गत लौदाडीह महादेव गांव की एक दलित महिला को दबंग लोगों द्वारा शुक्रवार को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। उक्त मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस द्वारा भा०द०वि० की धारा 323, 504, 506 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

पीड़ित महिला राजकुमारी पत्नी मेवालाल निवासी लौदाडीहा महादेव थाना करनैलगंज गोंडा ने स्थानीय थाना कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि दिनांक 24/06/2022 शुक्रवार को समय 7 बजे शाम को विपक्षी मंगल पुत्र बालक, भोले पुत्र मंगल, मंगला पत्नी मंगल, मंजू पुत्री मंगल निवासीगण लौदाडीहा महादेव थाना करनैलगंज गोंडा   द्वारा जातिसूचक गाली देते हुए लाठी डंडा से मुझे मारने पीटने लगे, शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग आए तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित महिला ने उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही करने की मांग की। 

मामले में कोतवाली पुलिस ने मु०अ०सं० 0255 पर भारतीय दंड विधान की धारा 323, 504, 506 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के धारा 3 (1) (द), 3 (1) (ध) के तहत चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय को सौंपी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.