कानपुर - घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है,जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे होते रहते है,ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है,जहां बैंक से घर वापस आते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बैंक मैनेजर की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी,वही घटना के दौरान अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। वही घटना की जानकारी होने के दौरान स्थानीय लोगो ने इस मामले की जानकारी पुलिस व घायल बैंक मैनेजर के परिजनों को दी. सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बैंक मैनेजर को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया.जहां बैंक मैनेजर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताते चले कि घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड आछी महोल के रहने वाले शिव मोहन कानपुर देहात में वर्तमान में बड़ौदा बैंक शाखा सराय भोगनीपुर में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. बीती देर शाम जब वह बैंक से घर के लिए वापस आ रहे थे,कि तभी नवेडी चौराहे के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने शिव मोहन की गाड़ी में भीषण टक्कर मार दी ओर फरार हो गया,घटना के दौरान बैंक मैनेजर शिव मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए,वही मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस व घायल के परिजनों को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बैंक मैनेजर शिव मोहन को आनन फानन में सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया,जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बैंक मैनेजर शिव मोहन को मृत घोषित कर दिया,वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
कानपुर से वीरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट