पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार

पूरा मामला जनपद उन्नाव के ग्राम बंधर थाना अचलगंज का है

आपको बता दें जिले की मोहनलाल एक गेस्ट हाउस में डेकोरेशन का कार्य करता है जब मोहन डेकोरेशन का काम खत्म हुआ तो उसका  पैसा ₹ 50,000 नगद आदर्श मैरिज लान के मालिक सुनील दीक्षित से लेकर 17 06 2022 को समय लगभग 10:30 बजे रात को वापस आ रहा था तभी रास्ते में घात लगाए बैठे विनय अंकुश प्रांशु शिवम मनीष विपिन को 5 अज्ञात लोगों ने प्रार्थी पर जानलेवा हमला किया जिससे प्रार्थी के सर पर व शरीर पर गंभीर


चोटें आई हैं  मोहन लाल के जब जेब में रखे  50,000 रुपए निकाल ले गए तथा तमंचे से हवाई फायर करते हुए  कहा कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे।

जिस पर मोहन लाल ने बदरका चौकी जाकर तुरंत एप्लीकेशन दिया और कार्रवाई करने के लिए कहा जिस पर दरोगा ने दबाव बनाया कि तुम यह कार्रवाई नहीं करोगे जो हम बताए वह करो नहीं तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा कर देंगे और तुम को जेल भेज देंगे। 


जिस पर पीड़ित ने वहां से अपनी जान बचाकर भागा और पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगाई शिकायती पत्र देकर दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की बड़ा सवाल ये के पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज आशुतोष मिश्रा को कड़े निर्देश दिए कि दोषियों को जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

अब बड़ा सवाल यह है की मोहनलाल को न्याय मिलता है या फिर कोई नई कहानी रची जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.