उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थानों की महिला हेल्प डेस्क एवं पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से परिवार परामर्श केन्द्र एवं महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया। परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 41 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन से 15 महिला थाना से 8, थाना सोहरामऊ से 4, थाना फतेहपुर चौरासी से 3, थाना दही से 2, थाना कोतवाली सदर से 2, थाना मांखी से 2, थाना पुरवा से 2 थाना हसनगंज, थाना गंगाघाट व थाना बांगरमऊ से 1-1 जोड़े सकुशल विदाई की गई। परिवार परामर्शदाताओं में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति, डॉ0 साबिहा उमर, श्रीमती नीना दीक्षित, डॉ0 अबसार अली, डा0 एस के पाण्डेय, अंकित रघुवंशी , सागीर अली, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी निरीक्षक प्रेमलता दीक्षित व उनकी टीम एवं महिला हेल्पडेस्क्स पर नियुक्त महिला आरक्षियों का योगदान सराहनीय रहा।
पति-पत्नी के 41 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी
0
6/19/2022 11:02:00 pm
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थानों की महिला हेल्प डेस्क एवं पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया तथा परिवार परामर्शदाताओं की सहायता से परिवार परामर्श केन्द्र एवं महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा उपस्थित जोड़ों की समस्याओं को सुना गया। परामर्शदाताओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा समस्याओं का काउंसलिंग के द्वारा निवारण करने का प्रयास करते हुए सभी जोड़ों की आपस में परस्पर वार्ता करायी गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के सभी पहलुओं को समझा गया एवं उनके निराकरण के प्रयास किये गये। महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयास रंग लाये तथा कुल 41 पति-पत्नी के विवादित जोड़े साथ रहने हेतु राजी हुए, परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन से 15 महिला थाना से 8, थाना सोहरामऊ से 4, थाना फतेहपुर चौरासी से 3, थाना दही से 2, थाना कोतवाली सदर से 2, थाना मांखी से 2, थाना पुरवा से 2 थाना हसनगंज, थाना गंगाघाट व थाना बांगरमऊ से 1-1 जोड़े सकुशल विदाई की गई। परिवार परामर्शदाताओं में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति, डॉ0 साबिहा उमर, श्रीमती नीना दीक्षित, डॉ0 अबसार अली, डा0 एस के पाण्डेय, अंकित रघुवंशी , सागीर अली, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी निरीक्षक प्रेमलता दीक्षित व उनकी टीम एवं महिला हेल्पडेस्क्स पर नियुक्त महिला आरक्षियों का योगदान सराहनीय रहा।