विकासखंड हसनगंज की नगर पंचायत मोहान के मोहल्ला खुर्द मोहान वार्ड नंबर 8 के निवासी सईदुल हसन उर्फ सद्दन पानी की किल्लत से परेशान होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 6 महीनों से गली में पानी न आने को लेकर काफी परेशान हो चुके हैं सईदुल हसन का कहना है कि बीते 6 महीनों से सप्लाई का पानी न आने से हमारा आधा परिवार नगर पंचायत मोहान को छोड़कर लखनऊ दुबग्गा पलायन कर चुका है।
लेकिन पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी है नगर प्रशासन व चेयरमैन से कई बार शिकायत करने के बाद भी सब सोते रहे किसी ने भी पानी की सुध नहीं ली सप्लायर से कई बार कहा तो उसने बताया सप्लाई के पाइप की आधी चूड़ी बढ़ा दी गई है अगर चूड़ी बड़ी होती तो पानी आता नगर पंचायत मोहान कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है यदि पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो दिनांक 25 मई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से नगर पंचायत मोहान कार्यालय के सामने अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठूंगा जब तक पानी नहीं आएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा चाहे जान क्यों ना चली जाए समय पर पानी का बिल देता हूं फिर भी पानी की समस्या को लेकर पूरी गली के लोग व मेरा परिवार दुखी है इस भीषण गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से लोग बेहाल हो रहे हैं ,ऐसी भीषण गर्मी में पानी नहीं तो जीवन नही, पानी की समस्या को लेकर प्रताड़ित हो चुका हूं, वही अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा चेयरमैन हयात रसूल से बात करने पर उन्होंने बताया अब समस्या की जानकारी हुई कल निरीक्षण करा कर समस्या को दूर कराया जाएगा।