सफीपुर में महिला ने पति पर दहेज उत्पीड़न व नवजात पुत्री की हत्या का लगाया आरोप

 

उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा गांव निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न व नवजात पुत्री की हत्या का आरोप लगाकर शिकायती पत्र लेकर न्याय कोतवाली के चक्कर लगा रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा गांव निवासी पूनम पुत्री राम शंकर का करीब पांच वर्ष पूर्व आसीवन थाना क्षेत्र के नेवरा उरई थाना आसीवन निवासी वीरेंद्र पुत्र बाबू के साथ विवाह हुआ था। दोनों पति पत्नी लुधियाना में रहने लगे, पति वीरेंद्र अत्यधिक शराब का आदी था और शादी के बाद से ही एक मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग को लेकर मारपीट करता रहता था। पीड़िता पति की प्रताड़ना से छुब्ध होकर अपने मायके चली आई और न्याय के लिए कोतवाली पुलिस के चक्कर लगा रही है। पीड़ित पूनम ने बताया कि 27 जून 2017 में उसकी शादी वीरेंद्र से हुई थी। 
एक चार वर्ष का बेटा कार्तिक है । 2 मार्च को पीड़िता ने एक पुत्री को जन्म दिया जिससे पति वीरेंद्र खुश नही था। बेटी के जन्म के पांचवे दिन पति बीरेंद्र ने शराब के नशे में बेटी को छीनकर उसका गला दबाकर मार डाला। वह बेटी को बचाने के लिए चीखती चिल्लाती रही ,तड़पती रही मिन्नते करती रही किंतु उसने एक बात नही सुनी । बेतिबकी हत्या के दिन पीड़िता को जबरन पति के चचेरे भाई दीपू,कुलदीप ,संदीप ,मंदीप पुत्र गण बाबू ने पकड़ रखा था। पीड़ित महिला पूनम ने बताया कि वह अतहा गांव में अपने पिता राम शंकर के घर पर रह रही है और एक सप्ताह से वह सफीपुर कोतवाली में न्याय के लिए चक्कर लगा रही है ,अधिकारियों ने महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थनापत्र तो दिला दिया किंतु उस पर कार्रवाई अभी तक नही की है। सफीपुर इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जा रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.