कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर कर्नलगंज से जरवल रोड के बीच स्थित भुलियापुर पुल पर अभी तक डिवाइडर का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। वहीं सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है और अनेकों लोगों के गिरकर गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में उक्त स्थल पर डिवाइडर बनवाया जाना नितांत आवश्यक बताते हुए गंभीर समस्या के संबंध में ग्राम प्रधान कोनहटा गीता देवी व प्रधान प्रतिनिधि राजू वर्मा सहित कई संभ्रांत लोगों ने आला अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कर्नलगंज में पत्र देकर डिवाइडर बनवाने की मांग की है। जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना घटित ना हो।
बताते चलें कि चलें कि उपरोक्त स्थान पर डिवाइडर ना होने से होने वाली दुर्घटना एवं संपूर्ण समस्या हाईवे से जुड़ी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों,कर्मचारियों व कार्यदाई संस्था द्वारा अभी तक संज्ञान नही लिये जाने और जानबूझकर अनदेखी करते हुए बेखबर होने से जनहित में ग्राम प्रधान सहित अन्य कई लोगों ने अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया है। अब देखना यह कि जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद कब टूटती है और डिवाइडर निर्माण कब तक कराया जाता है।