उन्नाव। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नहर पुल के पास रविवार रात 8 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-पुरवा मार्ग पर पड़ने वाले नहर पुल के पास उन्नाव की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर 3 लोग सवार थे, जिसमें शुभम तिवारी 20 पुत्र कृष्ण तिवारी निवासी जोतपुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में आनंद (28) पुत्र शांति कुमार, शिवम (25) पुत्र का कृष्ण तिवारी निवासी जोतपुर गंभीर रूप से घायल हुए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए पुरवा सीएचसी भेजा, जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। इस संदर्भ में पुरवा कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
0
5/24/2022 12:09:00 pm