उन्नाव- हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन डिवाइडर में टकरा जाने के कारण दो पहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार किलोमीटर संख्या 283 आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से सुल्तानपुर जा रहे युवक को नींद आ जाने पर दो पहिया मोटरसाइकिल नंबर डीएल 1 एक्स 6489 हीरो स्प्लेंडर डिवाइडर से टकरा गई दोनों व्यक्ति घायल हो गए।
दोनों घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी हसनगंज लाया गया जहां मोटरसाइकिल सवार असरार पुत्र माशूक निवासी वासु पुर थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर उम्र लगभग 42 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया व सलमान पुत्र इरशाद उम्र लगभग 20 वर्ष को सीएचसी हसनगंज मे भर्ती कराया गया सीएचसी हसनगंज में सलमान पुत्र इरशाद का इलाज चल रहा है हसनगंज कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई मृतक असरार पुत्र माशूक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।