उन्नाव। थाना औरास पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को दो अदद अवैध तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। सोमवार को थाना औरास पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता थाना औरास को कस्बा औरास से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा, 315 बोर व 1 अदद कारतूस जिन्दा, 315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त महेश पुत्र भिम्मा ग्राम धमियाना थाना औरास को संड़ीला - चकलवंशी रोड पिरौरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा, 12 बोर व 1 अदद कारतूस, 12 बोर बरामद हुआ। जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा ऑर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।