हर बीमारी का एक विकल्प हैं योगा-डायरेक्टर पण्डित दिनेश कुमार

उन्नाव:- जो करे योग वह रहे निरोग।योगा करने से तमाम प्रकार की बीमारियों से बचने के साथ ही लाइलाज बीमारियों से निजात भी मिलती है,यह हमारे पुराण कहते हैं।

हसनगंज ब्लाक परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें सभी योगा सीखने वाले लोगो को 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर पण्डित दिनेश कुमार योगा प्रशिक्षण के 10वें दिन सुबह 7 बजे पहुँच कर योगा सीखने वाले महिला और पुरुषों को योग के फायदों के बारे में बताया कहा योग करने से शारीरिक विकास के साथ मानशिक विकास भी होता है, और बहुत सी शारीरिक बीमारियां योगा करने से ठीक हो जाती हैं।योगा का प्रशिक्षण दे रहे योगा टीचर मनोज यादव सुबह 6 बजे से 8 बजे तक योगा सिखाते हैं, रविवार को 10वें दिन योगा में सूर्य नमस्कार, नटराज आसन,गोमुखासन, अनुलोमविलोम, कपालभारती,उज्जाई प्राणायाम आदि योगा कराया।इस मौकेपर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रुची पटेल, योगा टीचर मनोज यादव, सहयोगी टीचर रमन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.