आयोजक समिति ने खेल के क्षेत्र में लिखी नई इबारत

पशोपेश में आखिरकार पुलिस ने जीत लिया नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

गेंदबाजी ने कर दिया कमाल बेटिंग लाइन कोई खास नहीं

 छतरपुर। पं. बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम में स्व. माधव प्रसाद मिश्रा की स्मृति में शनिवार को आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पुलिस ११ए वरिर्यस और एमसीसी  के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पुलिस 11 टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एमसीसी क्लब ने ७७ रनों का स्कोर खड़ा कर पाया। इसके जवाब में पुलिस ने घातक गेंदबाजी  रनों के स्कोर में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हो सका। इसके बेटिंग करने उतरी पुलिस ११ ए  ने महज १४ ओवर में ही एमसीसी क्लब द्वारा बनाए रनों के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज कर ली। इस नाइट टूर्नामेंट के आयोजक विपिन मिश्रा और नितिन मिश्रा ने बताया कि नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला काबिले तारीफ रहा। नाईट क्रिकेट टूर्नामेेंट के सफल आयोजन पर आयोजक समिति के विपिन मिश्रा और नितिन मिश्रा सहित उनकी मां रामसखी मिश्रा , पुष्पेंद्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा, उमेश मिश्रा, अभिनव मिश्रा, वरिष्ठ बिलागैया एवं समस्त मिश्रा परिवार और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक दीर्घा मौजूद रही।  इस मौके पर विजेता टीम को १ लाख १ हजार  रुपए और उप विजेता टीम को ५१ हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अशोक दुबे,भारतीय जनता पार्टी के छतरपुर कार्यालय प्रभारी अरविंद त्रिपाठी, लवकुश नगर के पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं पूर्व किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ,सीएसपी लोकेंद्र सिंह मंच पर मौजूद रहे, जिनके अभूतपूर्व स्वागत मै विपिन मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अनुप तिवारी पत्रकार एवं पंडित नितिन मिश्रा (डीआईजी ऑफिस) का भारी योगदान रहा मैच विजेताओं में मैन ऑफ द मैच पुलिस ११ ट्रॉफी भेंट की गई मैन ऑफ द सीरीज सिद्धार्थ पटेरिया को टीवीएस बाइक मोनी बिल्ला सागर शुक्रवारी टॉप बैट्समैन को फ्रिज, बेस्ट कैच चीनू को मिक्सी,  बेस्ट बॉलर मनिया टीम के खिलाड़ी को ११००० का मोबाइल,बेस्ट बिहेवियर प्रेम मनिया टीम के खिलाड़ी को क्रिकेट किट भेंट की गई इस तरह से मिश्रा परिवार की ओर से प्रत्येक बेस्ट खिलाड़ी को उपहार भेंट किए गए एवं टीम मैनेजमेंट के खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथियों और पत्रकार साथियों को साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।  पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा अपनी टीम को हौसला अफजार्ई  करने  मौजूद रहे।  वही छतरपुर जिले के थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, अनूप यादव, संजय बेदिया, माधवी अग्रिहोत्री, अभिषेक चौबे पुलिस लाइन आर आई एवं पूरा पुलिस बल मौजूद रहा । डीजे और पटाखों से हर विकट और चौके छक्के पर पुलिस विभाग द्वारा डांस किया गया और पटाखे फोड़े गए फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा । वहीं मुकेश मिश्रा द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार एवं टूर्नामेंट में  सराहनीय भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.