एक दिन पूर्व अहिरौली बाजार व दूसरे दिन तरयासुजान थाना क्षेत्र में मुठभेड़
चर्चा हैं कि जिससे अहिरौली बाजार थाने में मुठभेड़ हुआ और उस रात्रि उसका एक साथी फरार हो गया और 24 घण्टे बाद तरयासुजान में हुई मुठभेड़ में पकड़ा जाता है, यह फिल्मी कहानी से कम नही माना जा सकता हैं कि क्या फरार व्यक्ति 24 घण्टे के अंदर कुशीनगर सीमा पार नही कर पाया, या स्वाट टीम तरयासुजान एसएचओ की जमीन तैयार कर रही हैं, वैसे स्वाट टीम का भी अक्सर तरयासुजान क्षेत्र में ही बने रहना चर्चा में रहता है कि इसके पीछे कुछ न कुछ तो ....
तरयासुजान थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ फिल्मी कहानी हैं या कुछ और ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा,लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है।