महीनों बीत जाने के बाद भी नही बिछी इंटरलॉकिंग लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी
चायल कौशाम्बी नगर पंचायत चायल में विकास कार्यों में कमीशन खोरी को लेकर अधिकारी और ठेकेदार के बीच तलवारें खिंच गई है जिससे नगर पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है कार्य शुरू होने के महीनों बाद भी काम नहीं पूरा हो पा रहा है ठेकेदारों का आरोप है कि अधिकारी मोटा कमीशन मांगते हैं और जब कमीशन उन्हें कम दिया जाता है तो वह कार्य का भुगतान रोक देते हैं नगर पंचायत के ठेकेदार और अधिकारी के बीच कमीशन खोरी को लेकर उपजे विवाद के बाद आला अधिकारी अनजान है जिससे नगर पंचायत का विकास कार्य पूरी तरह से बाधित है।
चायल कस्बे के तहसील गेट के पास रोड किनारे बिछ रहे इंटर लॉकिंग का कार्य महीनों बीत जाने के बाद भी नही तैयार किया जा रहा है। जिससे डेढ़ फुट का गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया ठेकेदारों की मनमानी के चलते समय से इंटरलॉकिंग का काम पूरा नहीं हुआ जिससे आए दिन रोड पर एक्सीडेंट होते रहते है। मजेदार की बात यह है की तहसील गेट के सामने किसी भी अधिकारी को गड्ढा दिखाई नही देता। और नजरंदाज कर उसी इंटरलॉकिंग के गड्ढे को देखते चले जाते है।