वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन


थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में दो तमंचा धारी गिरफ्तार

सरसावा,गागलहेडी,चिलकाना एवम फतेहपुर प्रभारियों के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने पकड़े 10 शातिर अपराधी

थाना सरसावा पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 नाजायज तमन्चा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद

सहारनपुर :- थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह,थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र तोमर एवम थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलो में 10 शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए भेजा जेल।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के कड़े निर्देश पर अवैध शस्त्रो की रोकथाम हेतू चलाये गये पकड़ा धकडी अभियान के अन्तर्गत थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीमों ने चैकिंग के दौरान उप-निरीक्षक नरेश कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से आज राधा स्वामी संत्सग आश्रम गेट के सामने से सुबह लगभग 9.10 पर अभियुक्त शाहने आलम पुत्र इमरान निवासी ग्राम समसपुर को गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये है।इसके अलावा इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर विकास सिंघल ने भी एक वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र इकराम उर्फ गुल्लू निवासी ग्राम अलीपुरा को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया,कि यदी आप इन दोनों शातिर अपराधियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानेंगे,तो दांतो तले उंगलियां ‌दबा लेंगे‌।इसके अलावा थाना गागलहेडी के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी एवम लोकेश कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से चार शातिर अपराधियों मोनू उर्फ लुक्का पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम कोकीन,कंवरसैन पुत्र रामकला निवासी ग्राम कोलकी,लवली उर्फ विनीत एवम सोनू पुत्र सतीश निवासी ग्राम कोलकी को चोरी के लोहे के गेट,ट्राली के गुल्ले एवम तीन नाजायज चाकूओ के साथ किया गिरफ्तार।जबकि इनके दो साथी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गये।और यही नहीं थाना चिलकाना के एसआई अतुल कुमार तथा अशोक कुमार ने एक शातिर बदमाश मुरसलीन पुत्र नसीर निवासी ग्राम सलीरी को एक देशी तमंचे एवम कारतूस के साथ पकड़ा।

थाना फतेहपुर के सब इंस्पेक्टर आरिफ अली ने जहां एक अपराधी आदिल पुत्र नसीम निवासी टावर वाली गली ग्राम गन्देवडा को 130 ग्राम नाजायज चरस के साथ पकड़ा तो वही इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर राजकुमार तोमर ने एक शराब माफिया अनीस पुत्र हनीफ निवासी ग्राम गन्देवडा को 26 पव्वै देशी शराब तो वहीं शोएल पुत्र अशफाक निवासी गन्देवडा को भी 26 पव्वै देशी शराब इंडिया मार्का के साथ किया गिरफतार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.