औरास उन्नाव:- दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं जिनमें बाइक सवार अधेड़ दंपति ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गए जिसमें सवार वृद्ध घायल व महिला का पैर टूट गया ।वहीं एक्सप्रेस वे पर नींद आने से पलटी कार में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक कंचननगर शुक्लागंज निवासी अधेड़ दंपति गंगाराम (57) पुत्र सुंदरलाल अपनी पत्नी कान्ती (48) के साथ बाइक से सुबह संडीला जा रहे थे कि अचानक इनायतपुर के पास ब्रेकर से गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें वृद्ध भी घायल हो गया तथा सवार वृद्धा कान्ती का पैर टूट गया जिसका उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर जिला सोनभद्र थाना पिपरी पता रेनकोट निवासी अशरा बेगम (47) पत्नी बाहुदद्दीन एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने बेटे आफुद्दीन (21) व बेटी आफिया (14) व चालक निशात के साथ सोनभद्र में इंजीनियर बेटे निशात के घर से कार से कन्नौज जा रहे थे कि अचानक 269 किमी संख्या पर नींद आने पर गाड़ी पलट गई जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए यूपीडा की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र औरास लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को घर वापस भेज दिया गया ।