उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित होकर नम आँखों से विदाई दी
रायबरेली के हरचन्दपुर थाने में तैनात एसएसआई सीताराम मिश्रा उन्नाव में भी अपनी सेवाएं दे चुके आज शनिवार को अपना कार्यकाल पूर्णकर सेवानिवृत्त हो गए । यहां उनके विदाई व सम्मान समारोह में थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि श्री मिश्रा अल्प समय में मैंने बहुत कुछ सीखा । इन्होंने नौकरी के समय बड़े से बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा । अपने जीवन में बिना आलस्य किए दिन रात पुलिस की वर्दी में न्याय व कानून की रक्षा किया । कोई भी अपराध व अदालत के मामले को अधिक दिन लंबित नहीं रखा ।सभी छोटी बड़ी विवेचनाएं समय से निबटारा किया।
कार्यक्रम में अन्य स्टाफ एवं ईष्ट मित्रों ने फूल मालाओं के साथ उपहार देकर उनका भव्य स्वागत किया गया ।सभी ने ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । इस दौरान समारोह में पूर्व प्रधान नरेंद्र त्रिपाठी , सुधीर त्रिवेदी , राजू द्विवेदी , तुषार द्विवेदी सहित परिजनों में बब्बू मिश्रा , आजाद मिश्रा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें