रामपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि वाणिज्य कर विभाग रामपुर के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से वित्तीय वर्ष 2016-2017 व 2017-2018 के व्यापारियों की फर्मों को सूचना दिए बगैर एकपक्षीय आदेश जारी कर धड़ाधड़ आरसी जारी की जा रही है। उसके पश्चात तहसील प्रशासन द्वारा व्यापारियों की धरपकड़ कर बिना वजह उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे पूरे व्यापारी समाज में आकार मचा हुआ है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई कि व्यापारी हित में अति शीघ्र व्यापारी समाज पर हो रहे जुल्म व उत्पीड़न को रोकना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, नीतीश अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, सरदार रविंद्र सिंह टोनी, सुदेश यादव, सरदार मनजीत सिंह सिंपल, सरदार सतपाल सिंह टीटू, मैंराज हुसैन, शाहिद अली, नसीर सूरी, पट्टू भाई, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
आदेश जारी कर धड़ाधड़ जारी की जा रही आरसी
0
5/24/2022 10:52:00 am