उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह कार अज्ञात वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अबोध जुड़वा बच्चों सहित पांच परिजन घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रांची के थाना जगन्नाथपुर के नामकोना गांव के रहने वाले कृपा इक्का पत्नी जीवन इक्का, बेटा जगदीश, बहु पूनम तथा जुड़वा बच्चे ढाई वर्षीय नाती आरुष व आमांस के साथ लखनऊ से आगरा की तरफ कार से जा रहे थे।
सुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में रसूलपुर रूरी गांव के निकट अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन से भिड़ गई। भीषण दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें बैठे सभी सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। जहां के डॉक्टर ने जगदीश प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।