दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक


कौशाम्बी जिलाधिकारी के निर्देश पर दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के सम्बंध में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मास्टर ट्रेनर शिक्षकों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई तथा प्रशिक्षण उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम संतोष कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

 सड़क सुरक्षा सप्ताह के बैठक में 123 प्रधानाचार्य तथा 248 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया बैठक को प्रमुख रूप से तारकेश्वर मल्ल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, शिवम पाण्डेय प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ओसा ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन चंद्र भूषण पाण्डेय ने किया बैठक मे चुन्नी लाल प्रधानाचार्य ओसा, ज्ञान सिंह, अनिल कुमार, नीलम,डा0 अनामिका विद्यार्थी, संतोष कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार सहित जनपद के बहुसंख्य प्रधानाचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.