नकाबपोश बदमाश महिला के गले से चेन लूट कर भागे

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत अंबिकापुरम मोहल्ले में बीती देर शाम एक महिला घर के बाहर बैठी। तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और पता पूछने लगे। इस दौरान दूसरे युवक ने महिला का गला दबाते हुये गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ कर दोनों भागने लगे। जिस पर महिला ने शोर मचाया। शोर सुन आस पास के लोग दौड़े लेकिन लुटेरे भाग निकले। जिसके बाद पीड़िता के पति ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने उसे टरका दिया। अंबिकापुरम निवासी राजेश कुमार मिश्रा कानपुर में इंडियन ऑयल कंपनी में सुपरवाइजर हैं। वह अपनी मां को अवस्थी खेड़ा गांव छोड़ने जा रहा था। इस दौरान पीछे से उनकी पत्नी उपासना मिश्रा निकली और पड़ोस में रहने वाले कमलेश त्रिपाठी के दरवाजे बैठ महिलाओं से बाते करने लगी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और शर्मा जी का पता पूछने लगे। जिस पर उपासना ने कहा कि यहां कोई शर्मा जी नहीं रहते थे, तभी दूसरा बाइक सवार बाइक से उतरा और उपासना का गला दबा कर झपट्टा मार कर चेन छीन ली। जिससे उपासना के गले में चोटें आई। चेन लूट की घटना होने पर महिलाओं ने शोर मचाया। जिस पर आस पास के लोग दौड़ लेकिन लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर गलियों से भाग निकले। घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। जिस पर पति ने गंगाघाट पुलिस को सूचना दी। पति ने पुलिस पर आरोप लगाया कि एसओजी के आरक्षी ने कहा कि रिपोर्ट मत लिखाओ, चेन दिलवा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि यही बात चौकी इंचार्ज और कोतवाल ने भी कही। जिस पर पीड़ित ने बताया कि अब वह आलाधिकारियों से शिकायत करेंगे। इस बावत क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि चेन लूट की घटना संज्ञान में आई है। विधिक कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.