कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित ब्लॉक कर्नलगंज के सभागार में शनिवार को बैठक कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपकर विभिन्न बिंदुओं पर मांग की गई है।
शनिवार को ब्लाक कर्नलगंज के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पंडित माधवराज मिश्रा ने व संचालन पारसनाथ गोस्वामी ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुये राम जी तिवारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद हर सदस्य अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। वहीं बैठक में बच्चाराम तिवारी, सालिकराम गुप्ता, शिवकुमार सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। उसके बाद विकास खण्ड कार्यालय के सामने सीडीओ गोंडा को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी हरिओम पाल को सौंपा गया।
जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्यों की प्रतिमाह बैठक कराने, लिखित रूप से सभी सदस्यों को बैठक की सूचना दिलाने, बैठक के लिये अनुमन्य धनराशि सभी सदस्यों के बैंक खाते में भेजवाने, क्षेत्र पंचायत में उपलब्ध धनराशि से सदस्यों के माध्यम से विकास कार्य कराने, सदस्यों के बिना सहमति के कार्य न कराये जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर सीटू कश्यप, हरीशंकर, शिवकुमार, राजिन्दर कुमार एवं राम दुलारे सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।