बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिग बालिका को बरामद करने में कटराबाजार पुलिस नाकाम

कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार द्वारा एक तरफ जहां आये दिन महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही करने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ थाना कटराबाजार क्षेत्र में ढाई माह पूर्व बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिग बालिका को बरामद करने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। मामले में पीड़ित माँ ने थाने से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को अनेकों प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है परन्तु आज तक पुलिस नाबालिग बालिका को बरामद नही कर सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है, जहाँ ढाई महीने पूर्व भगाई गई नाबालिग बालिका की बरामदगी के लिए उसकी बूढ़ी माँ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। घटना के संबंध में 22 फरवरी को नाबालिग लड़की के भाई ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही रहने वाले अजय सिंह उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गये हैं। तहरीर के आधार पर आरोपी अजय सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं विधानसभा चुनाव का हवाला देकर पीड़ित परिजनों को बताया गया कि आप लोग निश्चिंत रहें चुनाव होते ही आपकी लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

पीड़ित पक्ष लगातार थाने का चक्कर काटता रहा। अंततः थक हारकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी नाबालिग बहन की बरामदगी हेतु गुहार लगाई। मामले में कार्यवाही न होते देख पीड़ित ने उसके पश्चात पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को चिठ्ठी लिखकर अपनी बहन की बरामदगी के लिए गुजारिश किया। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी स्थानीय पुलिस के कानों में जूं तक नही रेंगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान नाबालिग बालिका की माँ के आंखों से आंसू बहने लगे।बालिका की मां ने बताया कि थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत किया लेकिन उसकी लड़की का कुछ पता नही चला है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके घर आकर पूछती है कि लड़की का कुछ पता चला कि नही। 

आंखों में आंसुओं का सैलाब लिए बूढ़ी मां ने कहा कि न जाने दरिंदा हमारी बेटी के साथ क्या कर रहा होगा। उन्होंने कहा यदि हमारी लड़की के साथ कुछ अनहोनी हुई तो थाने के सामने जाकर अपना प्राण त्याग दूंगी। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक जय हिंद ने कहा कि नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.