रसूलाबाद(उन्नाव):- ब्लॉक मियागंज के अंतर्गत पनापुर कला क्षेत्र में स्थित पंचायत भवन में जन साहस संस्था ने विश्व मजदूर दिवस(श्रमिक दिवस) के अवसर पर मजदूर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी का स्वागत फूल माला डाल किया गया वही चेयरमैन ने मजदूर दिवस के अवसर जन साहस संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि संस्था द्वारा मजदूर दिवस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मजदूरों को अपने हक़ व सरकार द्वारा मजदूरों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही सभी जानकारियों से अवगत कराना हैं।
इस अवसर पर जन साहस संस्था से जिला संवन्यक गौसिया परवीन, प्रोटेक्शन फील्ड आफिसर आर सी एफ नीतू,कम्युनिटी इंगेजमेंट ऑफिसर अनिरुद्ध मिश्रा, अनिल कुमार,चुन्ना खान पूर्व सभासद,छोटे खान पूर्व सभासद,सुहैल खान, फारूक खान,बलवंत नवीन अभिमन्यु प्रधान ,आदि लोग उपस्थित रहे ।