मुलाकात कराने के लिए 300 रुपए वसूल करता वीडियो आने के बाद जेल अधीक्षक ने ड्यूटी से हटाया

 

उन्नाव। जेल में मुलाकात के नाम पर चल रहे खेल का रविवार को पर्दाफाश हो गया। बंदियों से मुलाकात करने पहुंचे लोगों से सुविधा शुल्क लेते हवलदार का लोगों ने वीडियो बना लिया। फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद वीडियो पर चर्चाएं शुरू हो गईं। मामला संज्ञान में आते ही प्रभारी जेल अधीक्षक ने हवलदार की ड्यूटी मुलाकात से हटा दी। इसके साथ ही उससे स्पष्टीकरण तलब किया है। मामला रविवार दोपहर का है। उन्नाव में कुछ बंदियों से मिलने उनके परिजन व कुछ अन्य परिचित जेल पहुंचे थे। आरोप है कि पहले एक से अधिक लोगों द्वारा मुलाकात के लिए जेल के अंदर जाने पर 100-100 रुपये लिए जाते थे। रविवार को मुलाकात ड्यूटी में तैनात हवलदार ने सुविधा शुल्क के नाम पर 300-300 रुपये वसूलने शुरू कर दिए।

 इस मामले प्रभारी जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हवलदार की शिकायत मिली है। उसे मुलाकात ड्यूटी से हटा दिया गया है। स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। फिलहाल, जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी भी जांच कराई जा रही है। मुलाकात पर्ची काउंटर पर लगे पुलिसकर्मी की ड्यूटी में पहली बार आरोप लगाए गए है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.