उन्नाव। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से चलाए जा रहे अवैध टैम्पो अड्डो को मुख्यमंत्री के सख्त आदेश पर सभी अड्डो को बंद कर दिया गया है तो वही उन्नाव में अब सी एन जी ड्राइवरो को शुक्लागंज की सवारी भरने को लेकर कानपुर के टैम्पो चालक द्वारा मारा पीट कर के टैम्पो खाली करवा दी जाती है। आक्रोशित CNG चालक जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर परिसर में ही धरने पर बैठ गए। बताया गया की टैम्पो चालको पर राहुल द्विवेदी द्वारा कई बार मारपीट करने व गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसपे मुकदमा भी कोतवाली में दर्ज है। शनिवार को भी ऑटो भरने के विवाद पर सभी सी एन जी ऑटो ड्राइवरो ने सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर ड्राइवरो ने कहा की हम सभी ड्राइवरो को शांती पूर्वक तरीके से ऑटो चलाने दिया जाए।
कानपुर टैम्पो चालको से परेसान सैकड़ो सीएनजी ऑटो चालको ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
0
5/07/2022 09:31:00 pm
Tags