हसनगंज क्षेत्र में लगातार हफ्ते में तीन बार भयंकर आंधी आने से आम बागवानों की नींद उड़ गई जहां हसनगंज क्षेत्र आम बागवानी के नाम से जाना जाता है हफ्ते में तीन बार भयंकर आंधी आने से किसानों में चिंता का विषय बन गया है हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की वजह से आम बागवानों का काफी नुकसान हो गया हसनगंज क्षेत्र आम की बागवानी का क्षेत्र है हसनगंज क्षेत्र में फरहदपुर मंडी आम को लेकर काफी प्रसिद्ध है भयंकर आंधी आने से क्षेत्र में कई जगह पेड़ जड़ से उखड़ गये तो कई जगह पर पेड़ो के टहने फट गए जिससे कि आवागमन भी बाधित हुआ वहीं भयंकर आंधी आने से बिजली भी गायब हो गई है।
आंधी आने के बाद कई घंटे बिजली बाधित रही लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया भयंकर आंधी आने से आम का काफी नुकसान हुआ है क्षेत्र के किसान आम बागवानी पर निर्भर हैं कहीं-कहीं पेड़ भी गिर गए हैं जिस समय से आंधी आई है उस समय से कई घंटे तक बिजली नहीं आई हसनगंज क्षेत्र आम का क्षेत्र है आम का ज्यादा नुकसान होने से लोगों में मायूसी दिखी