बुंदेलखंड के दिग्गज नेता छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुं. शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) ने मध्य प्रदेश शासन में नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से मिलकर दी शुभकामनाएं: हजारों समर्थकों ने माला पहनाकर किया स्वागत
बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, मध्य प्रदेश कृषि व ग्रामीण बैंक मर्य. भोपाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुं. शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंच कर मध्य प्रदेश शासन में नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का स्वागत कर शुभकामनाएं दी l उधर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी समर्थकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बुंदेलखंड का दौरा करेंगे ।
पूर्व विधायक कुं. शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मैं जनता के दुख दर्द में साथ खड़ा हूं l नव निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता और समर्थक मेरे प्राण हैं, और मैं आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा हूं l