आस पास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। जब तक आग बुझती तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान एक बाइक भी आग की चपेट में आने से धू धू कर जल गई। आदर्श ने बताया कि दुकान में नया बैट्रा लगवाया था। जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी और लाखों का माल जल कर राख हो गया। वहीं आस पास के लोग यह चर्चा करते रहे कि इंश्योरेंस के खेल के कारण दुकान में आगजनी की घटना हुई है।
शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक्स दुकान में लगी आग
0
5/02/2022 09:34:00 am
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में सुबह शॉर्ट सर्किट होने से बिजली उपकरण दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं उठते देख आस-पास के लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। जिस पर वह मौके पर पहुंचे। जहां आग की लपटें देख उनके होश उड़ गये। आस पास के लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई। इस दौरान लाखों का माल जलकर खाक हो गया। गांधी नगर निवासी आदर्श गुप्ता की मोहल्ले में ही राज इलेक्ट्रिकल एंड रिपेरिंग की दुकान है। शनिवार कि देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गये। इस दौरान सुबह करीब पांच बजे उनकी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के बाहर धुंआ निकलने पर आस पास के लोगों को आग की जानकारी हुई। जिस पर दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। आनन-फानन दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और दुकान का शटर उठाया। जहां सारा इलेक्ट्रानिक उपकरण धू-धू कर जल रहा था। यह देख उसके होश उड़ गये।
Tags