कानपुर घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के कस्बा नौरंगा में कनक पशु आहार और देवेंद्र ट्रेडर्स की ओर से दुकानदारों और किसानों का सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजक देवेंद्र सचान ने बताया कि उन्होंने डीलरशिप की प्रथम वर्षगांठ पूरी होने पर यह आयोजन किया है। इस मौके पर पशु आहार की अच्छी बिक्री करने वाले दुकानदारों को पुरस्कृत भी किया गया।
कनक पशु आहार के निदेशक कृष्ण कुमार अग्रवाल और प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने कंपनी के बारे में जानकारी दी। वहीं, रासायनिक उर्वरक कंपनी से आए ज्ञानेंद्र और संतोष दीक्षित ने रासायनिक उर्वरकों की संतुलित मात्रा कैसे प्रयोग करें जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सचान और संचालन संजय सचान ने किया।
घाटमपुर के प्रमुख व्यवसाय लक्ष्मीकांत मिश्रा ने फीता काटकर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रथम पुरस्कार के रुप में रूम एसी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में फ्रिज और तृतीय पुरस्कार के रुप में एलईडी टीवी एवं वाशिंग मशीन प्रदान की गई। जबकि, सांत्वना पुरस्कार के रुप में 180 लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कानपुर से वीरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट