पुरवा। कोतवाली क्षेत्र ग्राम कसरौर निवासिनी सीमा देवी पत्नी श्री रामचंद्र ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारी शादी के करीब 6 वर्ष हो गए हैं जो रामचंद्र पुत्र छेदीलाल ग्राम मन्ना खेड़ा के साथ हुई थी हम शादी में विदा होकर अपने ससुराल गई ससुराल में पति रामचंद्र जेठ रामकिशोर, देवर ज्ञानेंद्र, ससुर छेदीलाल तथा सास छेदाना आदि सभी लोग शादी में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और हम से कह रहे थे अपने पिता से दहेज में मोटरसाइकिल और ₹50000 की मांग करते थे।
जब हम असमर्थता जताते तो बात बात में हमें मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे इस बाबत प्रधान के समक्ष एक पंचायत हो चुकी है पंचायत के बावजूद सभी दहेज के भूखे भेड़िए हमको मारपीट कर घर से भगा दिया इसी दौरान 3 बच्चों को जन्म दिया 2 पुत्र एक पुत्री है 1 वर्ष पहले सभी लोगों ने मारपीट कर भगा दिया ।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कप्तान के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।