हसनगंज/उन्नाव:- संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील दिवस की अध्यक्षता एडीएम नरेन्द्र सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक शखर सिंह ने की जिसमे आए फरियादियो के शिकायती पत्र सुनकर सम्बंधित अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
हसनगंज संपूर्ण तहसील समाधान दिवस मे कुल 277 मामले आए। जिसमे राजस्व के 147 ,पुलिस विभाग के 27,विकास के 34 अन्य 69 मामले आये।जिसमे मौके पर राजस्व के 9 मामलो का निस्तारण किया गया।
नगर पंचायत मोहान के सभासदो ने ईओ के खिलाफ शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वार्डो मे गंदगी के अंबार लगे है और जब से ये अधिशाषी अधिकारी आये है लगभग एक वर्ष से अधिक समय हो गया है बोर्ड की बैठक नही हुई है बिना बोर्ड बैठक के मनमाने ढंग से नगर मे कार्य कराए जा रहे है जो बिल्कुल गलत है।