उक्त घटना के संबंध में समाजसेवी विनय मौर्य ने बताया कि किसी वाहन से बाईक टकराई है और टक्कर मारने के बाद वाहन सहित ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घायल युवक पास के ग्राम रन्नी जतौरा जरवल रोड जनपद बहराइच का बताया जा रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक घायल युवक बेहोशी की हालत में था।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
0
5/01/2022 07:01:00 pm
कर्नलगंज, गोण्डा । कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ पुलिस चौकी अन्तर्गत गोण्डा लखनऊ राजमार्ग पर भुलियापुर मोड़ के पास रविवार को दोपहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाईक सवार युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंचे समाज सेवी विनय कुमार मौर्य निवासी ग्राम बुढ़वलिया ने घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और राहगीरों की मदद से किसी तरह से एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल मुस्तफाबाद (जरवलरोड) पहुंचाया।