एक करोड़ दो लाख इक्यानमे।हजार रुपए की सम्पत्ति हुई कुर्क
कौशाम्बी एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर सपा नेता के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा था इस वीडियो में सपा नेता का भाई सांसद पर तमाम टिप्पणी कर रहे थे वायरल वीडियो में सांसद पर तमाम आरोप भी लगाए गए थे इस मामले के बाद सपा नेता की मुश्किलें बढ़ गयी और सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना पुलिस ने कुर्क कर लिया है।
जिलाधिकारी द्वारा थाना मझनपुर में पंजीकृत मुकदमा यूपी गैंगस्टर एक्ट में 14 (1) के तहत कुर्की आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मझनपुर एसडीएम मंझनपुर की मौजूदगी में तहसीलदार मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर पुलिस टीम के साथ अभियुक्त शबीह हैदर उर्फ मीनू पुत्र रजा हैदर निवासी ग्राम मोहल्ला हजरतगंज कस्बा व थाना मझनपुर की अवैध कार्यों से अर्जित की गयी धनराशि से खरीदी गयी एक करोड दो लाख इक्यानवे हजार की अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी।