मिशन कम्पाउंड निवासी साड़ी व्यवसायी दुर्गेश ग्रोवर के यहां हुई चोरी का मामला


एसएसपी एवम एसपी-सिटी के सख्त निर्देशो के चलते

25000 का इनामी केलाश नेपाली पुलिस मुठभेड में घायल अवस्था मे गिरफ्तार

थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह एवम क्राईम ब्रांच के साथ फरार बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़

सहारनपुर:- मिशन कम्पाउंड निवासी एवम आकर्षक साड़ी केन्द्र के स्वामी दुर्गेश ग्रोवर के यहां उनके घरेलू नेपाली नोकर द्वारा अपने कुछ नेपाली साथियों के साथ मिलकर की गई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस पहले ही अम्बाला रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद दो‌ नेपाली युवकों की गिरफतारी के बाद कर चुकी है,लेकिन इस चोरी के मास्टर माइंड केलाश नेपाली जिसकी पुलिस को तलाश थी,को भी कल रात थाना सदर पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने एक मुठभेड के बाद कर लिया,फरार केलाश नेपाली पर पच्चीस हजार का इनाम घौषित था।आपको बता दें,कि कल रात थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह अपने सहयोगी दल एवम क्राईम ब्रांच टीम के साथ कल रात लगभग 11 बजे ग्राम चौरा रोड पर गस्त पर थे,कि अचानक पुलिस को सूचना मिली कि इस चोरी का मास्टर माइंड केलाश नेपाली यही आस पास भट्टे के पास है,पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने भी ‌आंव देखा ना ताव अपनी जान हथेली पर रख,फरार नेपाली केलाश की तलाश में निकल पड़े, केलाश नेपाली को जब चौरा रोड पर भट्टे के पास देखा,तो पुलिस टीम द्वारा इसे ललकारते हुए रुकने का इशारा किया गया,तो इसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंकने शुरू कर दिए।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपनी दबंगता का परिचय देते हुए गोली से घायल चोरी के इस मास्टर माइंड केलाश नेपाली को एक मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया,जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा,जिन्दा एवम खोखा कारतूस एक बैग में रखे 50 हजार नकद एवम चोरी किए हुए जेवरात भी बरामद कर लिए।इस मामले में थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया,कि इसकी गिरफ्तारी के लिए वे भी रात दिन भागदौड़ में लगे थे,जिसे रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.