टीम की छापेमारी में 11 दुकानों में काम करते 13 किशोर मिले

उन्नाव। प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर उन्नाव जिले की टास्क समिति को सक्रिय किया गया। जहां टीम ने शुक्लागंज और उन्नाव की कई दुकानों और प्रतिष्ठानों में अचानक छापेमारी की जहां बाल मजदूरी कर रहे किशोरों से पूछताछ की। टीम ने बताया कि शुक्लागंज ओम गारमेंट में एक, लुधियाना शॉपिंग बाजार में एक, गोरखपुर हैंडलूम में एक, उन्नाव एसके जनरल स्टोर में एक, ब्यूटी गारमेंट्स में दो, मन्नत रेडीमेड की दुकान से एक, चौहान ब्रदर्स के यहाँ से एक, उमर कॉस्मेटिक के यहां से एक, चंदामामा गारमेंट के यहां दो, ओमप्रकाश जनरल मर्चेंट की दुकान से एक व डिजाइनर साड़ी सेंटर से एक बाल श्रमिक मिला है। कुल 11 दुकानों और प्रतिष्ठानों से 13 किशोरों को पुर्नवास कराया गया है।

 इसके साथ ही जिन दुकानों और प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक मिले हैं उन दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.