टैबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

 

अम्बेडकर नगर: कर्मयोगी रामसूरत त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कृष्ण नगर सिसवा अम्बेडकर नगर में कार्य क्रम के मुख्य अतिथि डा मिथिलेश त्रिपाठी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अम्बेडकर नगर एवं विशिष्ट अतिथि इंद्रमणि शुक्ला अध्यक्ष बार एसोसिएशन अम्बेडकर नगर ने एम ए उत्तरार्द्ध के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण करके भविष्य के प्रति और अधिक सतर्क होकर पठन-पाठन का प्रेरणा दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक डा आदित्य नारायण त्रिपाठी ने आये हुये अतिथियोंका स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को शासन के मंशानुरूप शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया।  

महाविद्यालय के कार्य वाहक प्राचार्य डा आर्येन्द्र त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष बी एड डा राजेश, विनोद कुमार गुप्ता, मान जी यादव, जयेंद्र त्रिपाठी, धीरेन्द्र त्रिपाठी, धीरेन्द्र कुमार,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार उपाध्याय ने किया। सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वन्दना के बाद कार्यक्रम आरंभ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.