सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की महिला चिकित्साधिकारी ड्यूटी के दौरान निजी चिकित्सालय में करती हैं ऑपरेशन

भेलसर(अयोध्या)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में महिला चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ0 प्रियंका यादव सरकारी अस्पताल से सोमवार को 11:00 बजे के बाद अनुपस्थित पाई गई।कक्ष में बैठे दर्जनों मरीज इस भीषण गर्मी में डॉक्टर का इंतजार करती देखी गई।

इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ0 प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आई थी कहां गई पता नही।वही सूत्रों की माने तो वह एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए गई हुई थी।जब निजी अस्पताल के संचालक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे यहाँ आपरेशन कर रही है यदि उन्हें दिखाना है तो दो बजे आना।उस अस्पताल के बोर्ड पर डॉक्टर प्रियंका यादव का नाम भी लिखा है।एक तरफ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए औचक निरीक्षण रहे हैं।

वही बेलगाम डॉक्टर अभी भी सुधरने का नाम नही ले रहे है।सामुदायिक स्वास्थ्य रुदौली में अयोध्या जनपद के अन्य सीएचसी से ज्यादा मरीज आने वाला अस्पताल है उसके बाद भी सीएचसी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से अक्सर नदारत रहते है।वही ऐसे चिकित्सक प्राइवेट हॉस्पिटलों में बैठकर मरीजों की जेब पर डाका डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।सीएमओ अयोध्या डॉक्टर अजय राजा ने बताया कि शिकायत करिए जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव व अनिल कुमार पांडेय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.