संदिग्ध हालत में महिला का फंदे से लटकता मिला शव

उन्नाव। थाना क्षेत्र के पट्टी उस्मान गांव की रहने वाली महिला का मंगलवार देर शाम संदिग्ध हालत में फंदे पर शव लटकता मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पट्टी उस्मान गांव की रहने वाली पच्चीस वर्षीय चांदनी मंगलवार को घर पर अकेली थी। उसका पति नसीर कर्नाटक में गमले बनाने का काम करता है। सास व ननद काम से बाहर गई थी। वापस आकर सास ने देखा तो कमरा अंदर से बंद मिला, किसी तरह जब दरवाजा खोला तो चांदनी का शव फंदे से लटका लटकता देख सन्न रह गया। मृतका चांदनी के दो बेटी व एक बेटा हैं। 

मृतका के मामा नूर मोहम्मद निवासी बिलग्राम हरदोई ने थाने में सूचना देकर बताया कि उसकी भांजी की शादी छह साल पहले पट्टी उस्मान निवासी नसीर के साथ हुई थी। चांदनी की मानसिक हालत ठीक नही थी। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.