कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित गोण्डा लखनऊ राज्य मार्ग पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ गये,जिससे एक तेरह वर्षीय बालक घायल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नलगंज कोतवाली के सामने हाइवे पर रविवार की देर शाम दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गये,जिसमें कर्नलगंज सब्जी मण्डी में कैंटीन चलाने वाले सकरौरा निवासी पारसनाथ का करीब तेरह वर्षीय लड़का सूर्यांश चोटहिल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गयी तथा स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। चोटहिल बच्चे को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।