उन्नाव। गोपीनाथ पुरम फोरलेन पर एबीसी लाइन धू-धू कर जल गई। जिस कारण सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। चौबीस घंटे से अधिक बिजली न आने पर भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हो गये। विभाग के कर्मचारियों ने एबीसी लाइन बदली। जिसके बाद आपूर्ति चालू हो सकी। फोरलेन गोपीनाथ पुरम के सामने बीते गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एबीसी लाइन स्पार्किंग के साथ धू धू कर जल गई।
केबिल जलने की जानकारी आस पास के लोगों ने विभाग को दी। जिस पर विभाग ने आपूर्ति बंद की। इस दौरान सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मी नई एबीसी लाइन लेकर पहुंचे। जहां बिजली कर्मियों ने जली एबीसी केबिल हटाई और नई केबिलें डालने का कार्य किया।
जिसके बाद सुबह करीब छह बजे के बाद बिजली चालू हो सकी। वहीं चौबीस घंटे बिजली न आने पर भीषण गर्मी में लोग बिलबिला गये। बिजली न आने से इलेक्ट्रानिक उपकरण शो पीस बने रहे है।