उन्नाव। थाना मौरावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे थाना मौरावां मय हमराह फोर्स व एसओजी प्रभारी मय हमराह टीम द्वारा लूट की योजना बनाते समय ग्राम बख्ताखेड़ा के पास स्थित बबूल के जगंल से तीन शातिर लुटेरों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, रेकी में प्रयुक्त एक बोलेरो कार, लूटा गया मोबइल व लूट के माल की बिक्री के रुपये समेत गिरफ्तार किया गया। थाना मौरावा पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा तीन शातिर लुटेरों की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रेकी में प्रयुक्त एक बोलेरो कार लूटा गया एक मोबाइल व लूट के माल की बिक्री के रुपए बरामद कर तीनो लूटेरो को गिरफ्तार किया गया। जिसमे एक अभियुक्त जो सरगना है वो अभी फरार है। इनकी पूर्व में भी क्रिमिनल आपराधिक हिस्ट्री है। इस संबंध के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लूट करने वाले तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार
0
4/20/2022 10:04:00 pm