एक्सप्रेस-वे पर हादसे में बच्ची समेत तीन की मौत

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित खंभौली गांव हवाई पट्टी के पास बुधवार देर रात कार के डिवाइडर से टकराने पर पीछे आ रही कार भिड़ गई। हादसे में एक बच्ची समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मी व पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने पांच जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजस्थान के पाली से आगरा होते हुए दो कारें लखनऊ जा रही थीं। बुधवार रात सवा 11 बजे एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रही कार का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई। 

इतने में पीछे से आई दूसरी कार उससे टकरा गई। इसमें पाली निवासी कमलेश की छह माह की बेटी ख्याति व रामकुमार की बेटी चिंतन (18 ) व बेटा पवनी ( 23) की घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों कारों में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर वाहनों में फंसे घायलों की चीख-पुकार मच गई। जानकारी पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मी ने आनन फानन वाहनों से घायलों को निकाल एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.