एक युवक दुनाल बंदूक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान

 मियांगंज,उन्नाव:- आसीवन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवक दुनाल बंदूक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान तुरंत थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कार्रवाई हेतु पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनिगांव निवासी विपिन राठौर पुत्र स्व०कल्लू(24) ने दुनाल बंदूक लेकर पहले मोहल्ले में घूमा फिर अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया कि युवक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु। स्थानीय पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार।


दिनांक 23/04/2022 को इसी युवक मामा के लडके को थाना क्षेत्र के कस्बा कुरसठ निवासी सुमित पुत्र कन्हैयालाल राठौर को वजीर खेड़ा गांव से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया विधिक कार्यवाही करके जेल भेज दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.